बीजिंग। चीन और अमेरिका के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। जासूसी गुब्बारे को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में आया तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन ने अमेरिका के साथ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। इसी हफ्ते सिंगापुर में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक होनी थी। लेकिन चीन ने इस बैठक में शामिल होने से मना किया है।
पेंटागन के अनुसार, चीन ने सिंगापुर में रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और उनके चीनी समकक्ष ली शांगफू के बीच बैठक के लिए अमेरिकी निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) ने अमेरिका को सूचित किया कि उन्होंने इस सप्ताह सिंगापुर में सचिव ऑस्टिन संग रक्षा मंत्री ली शांगफू के मिलने के हमारे शुरुआती निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।