आस्कर विजेता फिल्म आरआरआर के एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं। रविवार को 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। रे स्टीवेन्सन के मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। रे स्टीवेन्सन के निधन की खबर सुन अब डायरेक्टर एसएस राजामौली ने शोक व्यक्त किया है। एसएस राजामौली ने एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए आरआरआर के शूट के दौरान ली गई एक तस्वीर शेयर की। इस कैंडिड फोटो में रे स्टीवेन्सन और राजामौली हंसते हुए नजर आ रहे हैं। राजामौली ने पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि यह चौंकाने वाली खबर है, इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा। रे सेट पर अपने साथ बहुत एनर्जी और जिंदादिली लेकर आते थे, जो पूरे सेट पर फैल जाता था। उनके साथ काम करना बहुत मजेदार होता था। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिलें।
रे स्टीवेन्सन के निधन की खबर सुन आरआरआर की टीम को भी झटका लगा था। शोक जताते हुए टीम ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। आरआरआर टीम ने रिएक्ट करते हुए कहा, टीम के लिए चौंकाने वाली खबर है! रेस्ट इन पीस, रे स्टीवेन्सन। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट। गौरतलब है कि एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर में रे स्टीवेन्सन ने निगेटिव किरदार निभाया था। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम गवर्नर स्कॉट बक्सटन था, आरआरआर में उनकी परफॉर्मेंस की चर्चा भी हुई थी।