बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के अनुसार उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसको लेकर मध्य प्रदेश प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। कानून व्यवस्था और सुरक्षा आईजी की तरफ से इस संबंध में अन्य राज्यों को भी पत्र लिखा गया है।
धीरेंद्र शास्त्री को मिली थी जान से मारने की धमकी
तमाम राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रावधानों के तहत उनके राज्य में भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएं, तो उन्हें Y कैटेगिरी सिक्योरिटी कवर दिया जाए। दरअसल, बाबा बागेश्वर के देश भर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है।