मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दुर्गापुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर विकास यात्रा का समापन भी किया।
गृहमंत्री डॉ मिश्र ने दुर्गापुर क्षेत्र के विकास के लिए 2 करोड़ से अधिक की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों की ग्राम वासियों को सौगात दी। गृह मंत्री डॉक्टर मिश्र ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं दी।
गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज वह सामूहिक विवाह सम्मेलन में बेटियों के पिता के रूप में उपस्थित होकर उनका कन्यादान करने उपस्थित हुए हैं ।उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में कन्यादान का बहुत बड़ा महत्व कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्याविवाह योजना के तहत प्रदेश में बड़ी संख्या में बेटियों की सामूहिक शादियां हो रही है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्री गण ,सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल होकर वर वधूओ को आशीर्वाद दे रहे हैं।
डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू करने के पीछे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सोच थी कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी भी बड़े धूमधाम से हो । इस योजना के तहत अब गरीब परिवारों की बेटियों की शादी बड़े ही धूमधाम से हो रही है
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक कृषक को 1 वर्ष में 10000 की राशि प्रदाय की जा रही है, जबकि लाडली बहना योजना के तहत प्रत्येक बहन के खाते में 1000 प्रति माह के मान से 1 वर्ष में 12000 की राशि प्रदाय की जाएगी, 10 जून से बहनों के बैंक खाते में राशि जमा करने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने गांव के विकास के लिए अनेकों सौगातो की घोषणा करते हुए कहा कि 2 वर्ष के अंदर दो करोड़ आठ लाख के विकास एवं निर्माण कार्य किए जाएंगे जिसमें दुर्गापुर में छह लाख की लागत का स्विमिंग पूल भी शामिल है। उन्होंने बताया कि गांव की 433 लाडली बहनों को 51लाख से अधिक की राशि उनके खातों में जमा कराई जाएगी। उन्होंने इस दौरान शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी दिए।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव नगर पालिका परिषद दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, सतीश यादव, पुष्पेंद्र सिंह रावत, रामनरेश यादव, जीतू कमरिया ,विपिन गोस्वामी, अतुल भूरे चौधरी, मुकेश यादव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गिर्राज दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन आदि उपस्थित थे।