संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया गया है। सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना यूपीएससी अंतिम परीक्षा परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने टॉप कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) प्रथम हासिल किया है। वहीं परीक्षा में दूसरा स्थान गरिमा लोहिया और तीसरा स्थान पर उमा हरति एन ने प्राप्त किया है।

ऑल इंडिया रैंक 1 इशिता किशोर एक अर्थशास्त्र स्नातक हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग के साथ रिस्क एडवाइजरी में काम किया।

रिपोर्स के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट के करीब 15 दिनों के बाद जारी किये जायेंगे। आपको बता दें कि बीते 30 जनवरी से यूपीएससी इंटरव्यू 2022 का आयोजन किया गया था, जो कि 18 अप्रैल तक चला।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश का सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिन प्रतियोगी परीक्षा माना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2022 में आईएएस अधिकारी बनने का सपना लिये करीब 12 लाख उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। आपको बता दें कि यूपीएससी ने आईएएस समेत अन्य सेवाओं के लिए करीब 1011 रिक्तियों को भरने के लिए सिविल सेवा परीक्षा 2022 आयोजित की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *