नई दिल्ली। देश के पहले रैपिड रेल कॉरिडोर साहिबाबाद से दुहाई के निर्माण के बाद अब ट्रायल प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। कई दिन से रैपिड रेल का ट्रायल उसी तर्ज पर किया जा रहा है जैसा संचालन से पहले किया जाता है। यानी लोगों का इसकी सवारी का इंतजार जल्द पूरा हो सकता है। इसे हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून माह में गाजियाबाद आ सकते हैं। पश्चिम क्षेत्र में प्रधानमंत्री की गाजियाबाद में जनसभा की संभावना है। इसी दौरान साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल के 17 किमी लंबे प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन भी हो सकता है।
भाजपा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम की संभावना बन सकती है। हालांकि फिलहाल केंद्रीय संगठन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल का संचालन शुरू करने से पहले एनसीआरटीसी की ओर से सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया गया था। उनके आवेदन पर रेलवे के सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू क दी है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि जल्द ही सेफ्टी सर्टिफिकेट मिल जाएगा। उनका कहना है कि इस 17 किलोमीटर लंबे खंड में पांच स्टेशन हैं।
इनमें से चार स्टेशन पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। नए बस अड्डे के पास बने मुख्य स्टेशन पर प्रवेश व निकास के लिए रास्ता बनाने का काम अंतिम चरण में हैं। पूर्वांचल दिशा में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे है तो एक बार अपने ट्रेन की जानकारी पता कर ले। निर्माणकार्य की वजह से रेलवे ने दिल्ली मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही में बड़ा फेरबदल किया गया है। 10 से अधिक ट्रेन निरस्त की गई है तो कई परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आनंद विहार-तिलक ब्रिज व गाजियाबाद-नई दिल्ली सेक्शन पर निर्माण कार्य होना है। लिहाजा प्लेटफार्म और स्टेशन भी बदले गए है।