जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कृषक व्याज माफ़ी योजना से ग्वालियर जिले के 13 हज़ार 523 किसानों का 51 करोड़ 88 लाख रुपये का ब्याज माफ होने जा रहा है। जिले के किसानों को ब्याज माफी मिलने पर श्री सिलावट ने पूरे जिले के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों से कृषि ऋण ब्याज माफी का जो वादा किया था उसे सरकार ने पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा सरकार किसानों की खुशहाली के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
ज्ञात हो प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना शुरू की है। जिसके तहत ऐसे सभी किसान जो फसल ऋण की राशि जमा नहीं करवा पाने के कारण डिफॉल्टर हो गए हैं,उनका ब्याज सरकार भर रही है। इसके लिए ग्वालियर जिले में भी सभी कृषक प्राथमिक सहकारी संस्थाओं में फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उन्होंने संबंधित किसानों से अपील की है कि वे अपना ब्याज माफ कराने के लिये जल्द से जल्द संबंधित प्राथमिक सहकारी संस्था में फॉर्म अवश्य भर दें।