ग्वालियर। बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने अधिकारियों के लिए 12 इलेक्ट्रिक कार खरीदी हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज इलेक्ट्रिक कर को हरी झंडी दिखाकर निगम के बेड़े में शामिल किया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, उपायुक्त अमृतसत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण और ईंधन की बचत के लिए निगम के अधिकारी अब इन इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल करेंगे। निगम ने 15वें वित्त आयोग से मिले अनुदान में से 1.72 करोड़ रुपए की लागत से ये कारें खरीदी हैं।
कार को चलाने का खर्चा दो रुपए प्रति किलोमीटर आएगा, जबकि वर्तमान में जो डीजल वाहन दौड़ रहे है उनका खर्चा आठ से नौ रुपए प्रति किलोमीटर आता है।