नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्‍य को लेकर भारत विकास परिषद कार्य कर रहा है। किसी भी संस्‍था के लिए दायित्‍व ग्रहण दिवस एक महत्‍वपूर्ण दिवस होता है। इस आशय के विचार केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्‍पात मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने चैम्‍बर ऑफ कॉम्‍र्स के सभागार में आयोजित हुए भारत विकास परिषद के मध्‍य भारत उत्‍तर प्रांत के दायित्‍व ग्रहण समारोह में व्‍यक्‍त किए। उन्होंने इस अवसर पर सभी दायित्‍व गृहण करने वाले पदाधिकारियों व सदस्‍यों को शुभकामनएँ दीं।

भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में शाखा ऋषि गालव और शाखा समर्पण का भी दायित्व ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महासचिव प्रदीप अग्रवाल ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, विशिष्ट अतिथि मुन्नालाल गोयल, प्रांत अध्यक्ष युगल गर्ग प्रांत महासचिव अनूप अग्रवाल व कमल माखीजानी मौजूद रहे । मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजक श्री विनोद गर्ग और स्वागत शाखा समन्वयक प्रिया तोमर ने किया।

कार्यक्रम में केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी नवनियुक्‍त पदाधिकारियो को पद की शपथ दिलाई और नवरत्‍न जैसी संस्‍था के सभी नवरत्‍न को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि भारत विकास परिषद का आधार उसके पाँच सूत्र – संपर्क ,संहयोग, संस्कार , सेवा और समर्पण है, जो कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बदलने में पूर्णतः सहायक हैं। इन सभी गुणों के कारण ही भारत विकास परिषद गरीबों व जरूरतमंदो की सेवा कर रहा है। इस संस्‍था ने देश के लोगों को समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्‍होंने कहा कि जब भारत विकास परिषद संस्‍था ने कार्य शुरू किया था तब एक शाखा ही थी। परंतु आज पूरे देश में 14 सौ से अधिक शाखाऐं सम्‍माज उत्‍थान के लिए कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के 6 विकास रत्नों का समान किया गया। अच्छा कार्य करने के लिए शाखा समर्पण सम्मान किया गया। जिसमें ग्राम मैथाने में विकास कार्य करने पर शाखा ग्वालियर शामिल है। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, नितिन घुगोरिया, जी डी लड्डा, राधा किशन खेतान, अखिलेश पाण्डे, पी डी मिश्रा, रामकुमार चोपडा, अशोक बांदिल, मनोज शर्मा, प्रबल तोमर, आकाहाश सिंह कुशवाह, हरिमोहन गुप्त, संजय धवन, सुधीर अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, अजय कुशवाह , जगदीश जाटव, गुमित सिंह , ज्योति गुप्ता , रचना गोयल, प्रीति शर्मा सहित भारत विकास परिषद के सदस्‍यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *