ग्वालियर : ग्वालियर कलेक्ट्रेट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ली जा रही समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंची डबरा की पूर्व विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री दर्जा इमरती देवी ने एक बार फिर से डबरा को जिला बनाने की मांग उठाई है इमरती देवी ने बैठक से बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए डबरा को जिला बनाया जाना चाहिए और उन्होंने यह बात बैठक में भी उठाई है.
ग्वालियर प्रवास पर पहुंची पूर्व मंत्री और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री दर्जा इमरती देवी ने कमलनाथ द्वारा खुद को हनुमान भक्त बताए जाने पर निशाना साधा है इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ अगर हनुमान भक्त हैं तो उनकी बनी बनाई सरकार कैसे चली गई इमरती देवी ने कहा कि हनुमान जी को सभी लोग मानते हैं मैं भी मानती हूं लेकिन कांग्रेसन के नाम पर राजनीति कर रही है हनुमान जी राजनीति में कहां से आ गए.
सिंधिया के बागेश्वर धाम का आशीर्वाद लेने पर कांग्रेसियों को दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बागेश्वर धाम से आशीर्वाद दिए जाने पर कांग्रेस द्वारा टीका टिप्पणी की जा रही है ऐसे में इमरती देवी से जब इस संबंध में पत्रकारों से सवाल किया तो उन्होंने कहा जिसकी जहां श्रद्धा होती है वहां पहुंचता है इसमें किसी को क्या आपत्ति है वहीं कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा बागेश्वर धाम को फर्जी बताने पर उन्होंने कहा कि इस बात का जवाब तो वह ही दे सकते हैं.
इमरती देवी ने कहा मुझे कांग्रेसी नहीं दे सकते ऑफर, मेरा ऑफर सिंधिया के पास जाएगा
कांग्रेस नेताओं द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को ऑफर दिए जाने और उन्हें कांग्रेस में शामिल किए जाने के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि जो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उनसे पूछा जाए कि कांग्रेस ने उन्हें क्या ऑफर दिया है मेरे पास अभी इस तरह का कोई ऑफर नहीं आया है और ना ही मुझे कोई ऑफर दे सकता है मेरा ऑफर जाएगा तो सीधे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास जाएगा।