गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर आर. उमामहेश्वरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में करीब 400 सकोरे का इंतजाम करते हुए जिले के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को प्रतिदिन दाना पानी की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है। गर्मी के मौसम में बेजुवान पक्षियों कोदाना पानी न मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। इसी को ध्यान में रखकर मानवता दिखाते हुए कलेक्टर आर.उमामहेश्वरी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न स्थानों में पेडों की डालों पर सकोरों को टांगा गया ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, एसडीएम राहुल गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर रचना शर्मा, समाजसेवी सोनू जैन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।