ग्वालियर। ग्वालियर में एक गंभीर रूप से बीमार मरीज के परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए दिल्ली शिफ्ट कराने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को ग्वालियर की सीमा तक निकालने के अनुरोध और मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा मात्र कुछ मिनट में अपने टास्क को पूरा किया गया और मानवता की मिसाल पेश की गई।

ग्वालियर पुलिस ने आज दोपहर में 2 बजे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज की एम्बुलेंस को मुरैना की सीमा तक पहुंचने हेतु यातायात ग्वालियर व थाना बल के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया। यातायात पुलिस ने लगभग 70 अधिकारी व कर्मचारी को एंबुलेंस के जाने हेतु बनाये गये ग्रीन कॉरिडोर के मार्गों पर लगाया गया। ग्वालियर में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अपोलो अस्पताल से एम्बुलेंस के द्वारा मरीज को मात्र 13 मिनट में निरावली तक पहुंचाकर मुरैना सीमा पर मरीज को सुरक्षित मुरैना के पायलट को सौंपा गया गया। मरीज की जान बचाने के लिए ग्वालियर पुलिस द्वारा बनाये गये ग्रीन कॉरिडोर में लगे पुलिस जवानों में भी मुस्तैदी देखने को मिली। ग्वालियर पुलिस मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *