ग्वालियर-चंबल संभाग में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम पैर लगवाने के लिये संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह के दिशा-निर्देश पर 25 व 26 फरवरी 2023 को ग्वालियर में रत्नागिरि चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम पैर के लिये चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को 6 व 7 मई 2023 को ग्वालियर के प्रेस्टीज कॉलेज में नि:शुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
समाज सेवा के लिए समर्पित है रत्नागिरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज ग्वालियर के प्रेस्टीज ग्रुप ऑफ कॉलेज में कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया जहां इंदौर से आए स्पेशलिस्ट डॉ तरुण मिश्रा द्वारा विकलांग जनों को कितने अंक लगाए गए इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी यहां मौके पर मौजूद रहे शिविर में डेढ़ सैकड़ा से अधिक विकलांग जनों को कृत्रिम अंग लगाए गए आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही शिविर लगाकर यहां विकलांग जनों के अंगों के जांच कर उनका माप लिया गया था और मुंबई में विकलांग जनों के लिए कृत्रिम अंग तैयार कर यहां ग्वालियर में रत्नागिरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह कृत्रिम अंग लगाए गए।