मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली। मध्य प्रदेश शासकीय चिकित्सा महासंघ ने हड़ताल वापस लेने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा। संघ के मुख्य संयोजक डॉ राकेश मालवीय ने सीएम को पत्र लिखकर हड़ताल वापसी के लिए कोर्ट के आदेश का किया जिक्र करते हुए हड़ताल वापस लेने की बात कही।
दरअसल, मध्य प्रदेश में बुधवार से करीब 15 हजार से ज्यादा डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी। DACP लागू करने, अधिकारियों के हस्तक्षेप रोकने और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर शुरु की थी ।इससे पहले 1 मई को डाक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल की जिसमें पहले दिन काली पट्टी बांध काम किया और 2 मई को 2 घंटे ओपीडी बंद कर हड़ताल पर रहे, लेकिन बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मध्य प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पताल जिला अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत मध्यप्रदेश के तमाम अस्पतालों के करीब 15 हजार सीनियर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए, जिनका असर मरीजों पर पड़ता दिखाई दिया।
जिसके बाद बुधवार दोपहर तक डाक्टरों की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल को अवैध ठहराया। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि ये हड़ताल अवैध है, इसलिए हड़ताल पर बैठे सभी डॉक्टर फौरन काम पर लौटे। इतना ही नहीं डॉक्टर अस्पताल में मौजूद अंतिम मरीज का भी इलाज करें।