न्यूरोसर्जरी विभाग, जयारोग्य चिकित्सालय समूह और गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में प्रदेश की सबसे आधुनिक एडवांस न्यूरो एन्डोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। यह सुविधा माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और आयुक्त, ग्वालियर संभाग श्री दीपक सिंह के विशेष प्रयास से उपलब्ध हुई। लगभग 4.50 करोड़ रुपए के उपकरण को आज रोगियों की सेवा के लिए अधिष्ठाता डॉ अक्षय निगम, अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड एवं विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश शर्मा , डॉ संजीव सिंह एवं विभाग के वरिष्ठ और कनिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में ने समर्पित किया।
यह अंचल एंव प्रदेश की आधुनिकतम न्यूरो एंडोस्कोपी यूनिट होगी, जिसके साथ 4K, 3D कैमरा, एक्सोस्कोप, न्यूरोड्रिंल की सुविधा उपलब्ध है, जो कि अंचल की आधुनिकतम यूनिट होगी।
इससे ब्रेन और स्पाइन के आपरेशन आधुनिक दूरबीन पद्धति से किये जा सकेंगे, जिसके लिए अब दिल्ली या अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा तथा हज़ारों लाखों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
इस उपकरण के आने से न्यूरोसर्जरी में सुपर स्पेशलिटी MCH की डिग्री प्राप्त कर रहे चिकित्सक भी आधुनिक शल्य क्रिया पद्धति से लाभान्वित होंगे