नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्रसार भारती में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमला नगर निवासी पंकज गुप्ता के रूप में हुई। आरोपी ने प्रसार भारती के नाम से नकली ईमेल आईडी बनाकर ठगी को अंजाम दिया। आरोपी 300 पीड़ितों से तीन-तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी साल जनवरी में बलजीत नगर निवासी सरफराज अहमद और अन्य तीन ने शाखा में पंकज गुप्ता के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर ठगी करने की शिकायत की। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें प्रसार भारती में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया।

आरोपी ने पंजीकरण और आवेदन पत्र भरने के नाम पर तीन सौ लोगों से तीन-तीन हजार रुपये लिए और फरार हो गया। आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर दिया। शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी और उसके पिता प्रसार भारती सचिवालय में पुस्तकों के आपूर्तिकर्ता थे, जिसकी वजह से आरोपी को प्रसार भारती के कामकाज की जानकारी थी। उसने पीड़ितों का विश्वास हासिल करने के लिए प्रसार भारती के नाम, लोगो और ईमेल का इस्तेमाल किया। आरोपी ने प्रसार भारती के नाम से नकली ईमेल आईडी बनाई और इन फर्जी ई-मेल के स्क्रीनशॉट को शिकायतकर्ताओं के साथ साझा किया, ताकि उनका विश्वास जीता जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *