जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सेना की एक गाड़ी पर आतंकियों ने जमकर फायरिंग की जिससे सेना के पांच जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में हुई इस आतंकी वारदात ने एक बार फिर समूचे देश को झकझोरकर रख दिया है।
इस हमले के बारे में खुलासा हुआ है कि तीन तरफ से सेना की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी गई थी जिससे गाड़ी पर सवार जवानों को संभालने का भी मौका नहीं मिला। लेकिन बताया ये भी जा रहा है कि आतंकियों ने फायरिंग से पहले ग्रेनेड से हमला किया। ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे चार आतंकियों का हाथ था। आतंकियों की फायरिंग से सेना के वाहन के फ्यूल टैंक में आग लग गई जिससे पूरा ट्रक देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गया। जब ये हमला हुआ तो जवान गाड़ी में सब्जी और ईंधन ले जा रहे थे जिसकी वजह से आग ज्यादा तेजी से फैल गई।
सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इस हमले के बाद घायल जवान को तो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जबकि आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ में हुए आतंकवादी हमले की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी। जनरल ने बताया की हालात पर पूरी तरह से नज़र रखी जा रही है और जवाबी कार्रवाई की पूरी तैयारी है।
सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इस हमले के बाद घायल जवान को तो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जबकि आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ में हुए आतंकवादी हमले की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी। जनरल ने बताया की हालात पर पूरी तरह से नज़र रखी जा रही है और जवाबी कार्रवाई की पूरी तैयारी है।
असल में भारी बरसात और कम दृश्यता की वजह से 20 अप्रैल की दोपहर तीन बजे के आस पास सेना की गाड़ी जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर से गुज़र रही थी। उस गाड़ी में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवान थे। इस गाड़ी में सेना की एक टुकड़ी के लिए राशन और कैरोसिन रखा हुआ था। सेना की ये गाड़ी जैसे ही भीमबेर के नज़दीक पुंछ हाईवे से गुजर रही थी तभी अचानक गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला हुआ और इसके फौरन बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी।
इससे पहले गाड़ी में मौजूद जवान कुछ समझ पाते करीब 50 राउंड फायरिंग हो गई। और इसी फायरिंग में पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए। मले में मारे गए जवानों के नाम है हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह।