वैशाली: बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मामला वैशाली के लालगंज का है जहां पंचदमिया में देर शाम चार बदमाशों ने भीम आर्मी के संरक्षक और चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या (Rakesh Paswan Murder News) कर दी। इससे इलाके में भारी तनाव है। लोगों को आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। एसपी और एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती इलाके में की गई है। वहीं दलित नेता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दलित नेता के मर्डर से हड़कंप
भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की हत्या को लेकर कई अपडेट सामने आ रहे। बताया जा रहा कि आरोपी बाइक से आए थे। उन्होंने पहले पैर छुए फिर गोलियों की बौछार कर दी। घटनास्थल पर कई खाली कारतूस बरामद किए गए। इसे देखकर समझा जा सकता है कि अपराधियों ने कितनी फायरिंग की। अपराधी जब ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे तभी मृतक की भतीजी गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि हत्या करने वाले अपराधी पहले भी घर पर आ चुके हैं। चर्चा यह भी है कि गोली चलाने से आरोपियों ने पहले राकेश पासवान को पैर छूकर प्रणाम किया था। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। देखना होगा कि राकेश पासवान के घर पर पहुंच कर गोलियां बरसाने वाले अपराधी कब तक पकड़े जाते हैं।