मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विगत दिवस शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय से चूनगर फाटक तक 1 करोड़ 58 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा विकास को लेकर चलती है हमने दतिया में शिक्षा, स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में विकास किया है। उन्होंने कहा कि हम आगामी समय में भी दतिया के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राही तक पहुंचे।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार ने देश में आई भीषण बीमारी कोरोना में लोगों को निःशुल्क खाद्यान वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना में देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोगों को खाद्यान वितरित किया और उन्हें उनके घर पहुंचाने में सहायता दी।

उन्होंने कहा कि हमने दतिया में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये। उनमें दतिया का मेंडीकल कॉलेज, न्यू कलेक्ट्रेट भवन, नया न्यायालय भवन और प्रत्येक ग्रामों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया है।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव, विपिन गोस्वामी, अतुल भूरे चौधरी,कालीचरण कुशवाहा, श्री रघुवीर कुशवाहा, सरमन कुशवाहा, मानसिंह कुशवाहा, जीतू कमरिया, कोमल अहिरवार, पुनीत टिलवानी, हरीओम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *