उज्जैन, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शनिवार को अजीत डोभाल मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस दौरान महाकाल मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरा उड़ रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर ड्रोन जब्त कर लिया है। बता दें कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में बिना प्रशासन की अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाने पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधित है।

मामले में एएसपी ने क्या कहा

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिषेक आनंद ने उन खबरों का खंडन किया जिनके मुताबिक शनिवार रात जब डोभाल मंदिर के भीतर थे, तब मानव रहित हवाई वाहन (ड्रोन) विशाल क्षेत्र के ऊपर से उड़ा था। उन्होंने दावा किया कि एनएसए रात करीब नौ बजे मंदिर से निकले और रात करीब साढ़े दस बजे ड्रोन देखा गया था।

मामला शनिवार का है, इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। 1 अप्रैल को अजीत डोभाल भोपाल में आयोजित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे। यहां से वे शाम को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने हरसिद्धि और काल भैरव मंदिर के दर्शन भी किए। दर्शन के बाद वे रात करीब 9:30 बजे महाकाल लोक पहुंचे। यहां ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा। महाकाल लोक में वे करीब 20 मिनट तक रुके।

नोएडा के युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सरियश कुमार पिता शत्रुघ्न चतुर्वेदी निवासी नोएडा को गिरफ्तार किया है। वह पेशे से यूट्यूबर है। वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता है। एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि महाकाल लोक के ऊपर दो दिन पहले रात को बिना अनुमति ड्रोन उड़ रहा था, जबकि उस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। ड्रोन उड़ाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उज्जैन घूमने आया था। इस दौरान ड्रोन से महाकाल एरिया का फोटो-वीडियो बना रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले डोभाल के दिल्ली स्थित आवास पर एक युवक कार लेकर जबरन प्रवेश करते पकड़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *