ग्वालियर । ग्वालियर नगर निगम की आदर्श लालटिपारा और रानीधाटी गौशाला का प्रबंधन देख रहे श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षाशाला के संतों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुरूस्कृत किया है। यह पुरूस्कार रानीघाटी गौशाला के बेहतर प्रबंधन के लिए दिया गया है। वहीं इससे पूर्व नगर निगम की लालटिपारा गौशाला को भी माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्वश्रेष्ठ गौशाला का पुरस्कार दे चुके हैं।
श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षा शाला रानीघाटी के सफल संचालन को देखते हुए और सीमित संसाधनों में बेहत्तर कुशल प्रबंधन उचित चारागाह प्रबंधन और लम्पी वायरस के दौरान रानीघाटी और नगर निगम की आदर्श लालटिपारा गौशाला भी संतो ंके बेहतर प्रबंधन के कारण शून्य प्रकोप रहित रहीं थीं। इस उचित प्रबंधन संचालन को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आचार्य विद्यासागर जीव जीव दया योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसका सम्मान पत्र 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अमरकंटक में संतों को भेंट किया गया । यह समस्त ग्वालियर वासियों के लिए बड़ा हर्ष का विषय है कि जब से संतों का पदार्पण ग्वालियर में हुआ है तभी से गौमाता यहां संरक्षित हो रहीं है। ग्वालियर गालव ऋषि की तपोभूमि है और संतों की प्रेरणा से अनेक गौशालाओं का निर्माण हुआ है और अनेकों अनेक लोग गौपालन के लिए गौशालाओं को गोद लेने व व्यक्तिगत रूप से प्रेरित हुए हैं ग्वालियर गालव ऋषि की तपोभूमि है और संतों के प्रेरणा से घर घर मे गोमय संस्कृति की स्थापना हो रही है ऐसे संत श्री चरणों में शत शत नमन। न