उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने सहृदयता के साथ सच्चे जनप्रतिनिधि के दायित्व का निर्वहन कर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिये अपने वाहन से अस्पताल पहुँचवाया। साथ ही घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह शनिवार को शहर के वार्ड-62 व 63 के अंतर्गत सूरों सहित अन्य ग्रामों में विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिये भ्रमण पर निकले थे। कुशवाह जब वाहन से छावनी क्षेत्र मुरार से होकर गुजर रहे थे, उसी दौरान उन्हें बाज टॉकीज के समीप ऑटो पलटा दिखाई दिया। साथ ही उसके समीप कुछ घायल लोग कराह रहे थे। उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रूकवाया और घायलों को ढांढस बंधाने पहुँच गए।

कुशवाह ने अपने फॉलो वाहन में सहयोगी स्टाफ एवं पुलिस की मदद से सभी घायलों को बिठाया और उन्हें अस्पताल तक पहुँचाया। श्री कुशवाह ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *