इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गई। जिसकी वजह से काफी संख्या में लोग बाबड़ी में गिर गए। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई है। इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी।
इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गईं। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा कि 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसमें से 16 लोगों का इलाज जारी। 2 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 140 लोगों की टीम जुटी है। 15 एनडीआरएफ, 50 एसडीआरएफ,75 आर्मी के जवान शामिल हैं। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। राहत और बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना के जवानों को भी लगाया गया है। हादसा रामनवमी के हवन के बाद कन्या पूजन के दौरान हुआ। मंदिर में भीड़ ज्यादा थी इसलिए लोग बावड़ी की छत पर जा बैठे थे। एक साथ ज्यादा लोगों के चढ़ने से छत वजन नहीं उठा सकी और ढह गई। लोग 40 फीट नीचे गहरे पानी में जा गिरे। जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कई लोग अब भी लापता हैं।