प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक अप्रैल को भोपाल आगमन की तैयारियाँ चाक-चौबंद हैं। प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री के आगमन से हर्षित हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रानी कमलापति स्टेशन पहुँच कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने टी.वी. चैनल प्रतिनिधियों से कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस है, जिसमें प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे।
वंदे भारत ट्रेन बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को “वंदे भारत ट्रेन ” की बड़ी सौगात दी है। इसके लिए प्रधानमंत्री का हम हृदय से धन्यवाद करते हैं। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से दिल्ली तक चलेगी। लगभग 8 घंटे में यह सफर शताब्दी एक्सप्रेस के सफर से सवा घंटे कम अवधि में पूरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति स्टेशन तक सड़क मार्ग से आएंगे। प्रधानमंत्री स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को फ्लेग ऑफ करेंगे। प्रधानमंत्री से बच्चे भी ट्रेन के एक कोच में भेंट और चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज शिवाजी नगर के 6 नंबर स्टॉप का अवलोकन कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के एक अप्रैल को भोपाल में हो रहे कार्यक्रम के यात्रा मार्ग पर की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि शिवाजी नगर क्षेत्र में मार्ग के एक तरफ नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का अभिवादन कर स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा तैयारियों के अवलोकन के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और कृष्णा गौर, पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता, सुमित पचौरी और अन्य जन-प्रतिनिधि भी साथ थे।