चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बिगुल बज चुका है. आज यानी बुधवार को चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आयोग के अनुसार राज्य में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने इसकी जानकारी दी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं के आंकड़ों का ब्योरा देते हुए कहा कि राज्य में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं. चुनाव के लिए राज्य भर में 58,000 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ब्योरेवार तरीके से कर्नाटक चुनावके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “राज्य में 224 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से 36 एससी के लिए और 15 एसटी के लिए आरक्षित हैं. राज्य में कुल मतदाता 5,21,73,579 करोड़ हैं, जिनमें पुरुष 2.62 करोड़ और महिलाएं 2.59 करोड़ हैं. कुल 80 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 12.15 लाख है, जो 2018 से 32 प्रतिशत की वृद्धि है. इसमें 16,976 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. वहीं, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) की संख्या बढ़कर 5.55 लाख हो गई है.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *