नई दिल्ली। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतें नीचे आयी हैं। सोने के दाम 59 हजार रुपये से नीचे आ गये हैं। इस गिरावट के बाद भी चांदी के वायदा भाव 70,500 रुपये के करीब बने हुए हैं। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का मई अनुबंध 70,444 रुपये के भाव पर खुला जबकि इसका गत यह 70,584 रुपये किलो पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का यह अनुबंध पिछले बार बंद होने की तुलना में 140 रुपये की गिरावट के साथ खुला। एक समय यह 84 रुपये की गिरावट के साथ ही 70,500 रुपये किलो के भाव पर कामकाज कर रहा था। साथ ही इस समय वह दिन के 70,392 रूपये के निचले स्तर और 70,555 रूपये किलो के उपरी स्तर पर पहुंच गया। वहीं गत माह चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। एमसीएक्स पर सोने की वायदा कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गयी है। एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल अनुबंध 58,918 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले बार बंद होने की कीमत 59,042 रुपये से 124 रुपये प्रति 10 ग्राम कम है। वहीं गत दिवस सोने की कीमतों में आई तेजी के साथ इसके भाव 59 हजार के ऊपर चले गए थे पर आज गिरावट के कारण भाव फिर से 59 हजार रुपये से नीचे आ गए।