ग्वालियर, 26 मार्च। सीनियर मेंबर्स एसोसिएशन एवं नगर निगम के सायुक्त तत्वधान में एमएलबी ग्राउंड में अनोखा फुटबॉल खेला गया। शक्ति महापर्व के अवसर पर देश की अनेकता में एकता और नारी सशक्तिकरण का प्रदर्शन फुटबॉल मैदान में नज़र आया। रंग बिरंगी साड़ियों को अलग-अलग प्रदेशों की परंपरा में पहन कर मैदान में कुलांचें भर रही भारत की नारियां सिद्ध कर रही थीं कि वह किसी भी परिधान में नारायणी शक्ति हैं।
आयोजन में अंजली गुप्ता बीटीआर ने कहा महिलाओं में कितना हुनर है ये यहाँ सभी को देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में मुन्ना लाल गोयल, प्रवीण पाठक, समीक्षा गुप्ता , नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की।
कमिश्नर कान्याल ने कहा कि जिस तरह से महिलायें घर को संवारती है उसी तरह से आप सब इस शहर को भी संभालें, ये आप ही का शहर है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सहायक नोडल खेल अधिकारी विजेता सिंह चौहान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शिववीर भदोरिया का विशेष योगदान रहा। सीनियर मेम्बर एसोसिएशन से कार्यक्रम सायोजिका जेसी नीतू यादव मनीष बंदिल, जेसी मुकेश शर्मा, कपिल जैन, मंगेश इंदुलकर, अंजू गुप्ता, हेमलता गुप्ता कार्यक्रम में जेसी रीतिका गुप्ता, डॉ मोनिका जैन, रानू नाहर, स्वराज गुप्ता, विशेष रूप से उपस्थित रहीं ।