मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने पर केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने ऐसा कौन सा जुर्म कर दिया जो पूरी भाजपा सरकार उनकी संसद सदस्यता रद्द कराने के पीछे लग गई. राहुल गांधी और पूरा गांधी परिवार ना तो इससे डरेगा और ना माफी मांगेगा. एक निजी होटल में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर केंद्र और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा अदानी और अंबानी के खिलाफ आवाज उठाने से डरकर पूरी भाजपा और केंद्र सरकार उनके खिलाफ काम कर रही और पूरी सरकार उनकी सदस्यता रद्द कराने के पीछे लगी थी लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं और ना ही वह माफी मांगेंगे. दिग्विजय सिंह आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हैं और वे कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे उससे पहले सुबह ग्वालियर पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही और कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कौन सा जुर्म किया है कि पूरी मोदी सरकार उनके पीछे लग गई अदानी ने देश के साथ जो फ्रॉड किया है उसे उजागर करना कोई अपराध है क्या इतिहास गवाह है कि गांधी नेहरू परिवार कई दफा जेल गया तो यह परिवार जेल जाने से नहीं डरता है लेकिन सच्चाई से पीछे नहीं हटेगा और ना ही माफी मांगेगा.