ग्वालियर, 04 जुलाई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस में वंशवाद हावी है जबकि भारतीय जनता पार्टी में प्रतिभाओं की पूछ परख होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्थानीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीतेंगे। इसके लिए उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्वालियर को विश्व पटल पर उभारा जा रहा है और यहां विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, उससे ग्वालियर की क्षमताओं का विस्तार हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को स्थानीय निकाय के चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भी रोड़ शो कर अपनी ताकत झोंक दी। रोड़ शो इंदरगंज से प्रारंभ होकर शहर सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा औऱ छप्परवाला पुल पर समाप्त हुआ। रोड़ शो के बाद टिनिस खेल मिटाई थकान व्यस्त रोड़ शो के बाद कुछ समय निकालकर सिंधिया जीवाजी क्लब पहुंचे। यहां सिंधिया ने क्लब के सदस्यों के साथ गपशप के साथ ही भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के साथ टेबल टेनिस पर भी आजमाए। उन्होंने टेबल टेनिस में सुमन शर्मा को हराने के बाद निगम चुनाव में उन्हें जिताने की अपील की। जीवाजी क्लब में उपस्थित एसोसिएशन के सदस्य-पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित कारोबारी और उद्योगपतियों से सिंधिया ने भाजपा के पार्षदों को भी समर्थन कर विजय दिलाने की अपील की। शहर में विकास की अपार संभावनाएं, उसके लिए काम जारी है सिंधिया ने शहर के व्यापारियों और उद्योगपतियों से संवाद करते हुए कहा कि ग्वालियर में विकास की अपार संभावनाएं है, इसके लिए रेलवे स्टेशन का विस्तार, एयरपोर्ट का विस्तार, स्वर्णरेखा नदी के किनारे बनने वाले एलिवेटेड रोड, पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने वाले ग्वालियर का रिंग रोड एवं चंबल से पानी मुरैना और ग्वालियर लाने जैसी बड़ी कार्य योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने रोपवे को लेकर स्थिति को साफ करते हुए कहा कि वो  भी यही चाहते हैं कि ग्वालियर को रोपवे की सौगात मिले। इसके लिए इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि किले के ऐतिहासिक स्थलों को कोई नुकसान न पहुंचे और बीच का रास्ता निकाल कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ मिलकर रोपवे को बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *