ग्वालियर, 01 जुलाई। शहर में मासूम बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करते पकड़े गए ऑटो-चालक की खंभे से बांध कर स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई की। बताया जा रहा है कि बालिकाएं घरों के बाहर खेल रही थीं, तभी ऑटो-चालक ने टॉफी का ललाच देकर ऑटो में बैठा लिया। कुछ दूर सुनसान में पहुंचकर उसने ऑटो रोका औरबालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने लगा। साथ ही बालिकाओं को मोबाइल पर पोर्न वीडियो भी दिखाए। बालिकाएं रोने लगीं, उनकी आवाज एक राहगीर महिला ने सुनी तो उसने ऑटो लेकर भागने को तैयार चालक को रोक कर भीड़ जमा कर ली। स्थानीय युवकों ने आरोपी को खंभे से बांध दिया और जम कर पिटाई की। युवकों ने बंधे हुए आरोपी पीड़ित बालिकाओं से भी पिटवाया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टॉफी का लालच दे मसूम बालिकाओं को ऑटो में बैठाया और पोर्न वीडियों दिखा करने लगा छेड़छाड़….
शहर के सिटी सेंटर इलाके में महलगांव की कर्मचारी आवास कॉलोनी में रहने वाली पांच बालिकाएं खेल रही थीं। तभी आरोपी ऑटो ड्राइवर अरविंद रावत वहां पहुंच गया। उसने बच्चियों को टॉफी और पैसे का लालच दिया और ऑटो में बैठा कर ले गया। कुछ दूर जाकर सुनसान में उसने ऑटो रोक लिया और बालिकाओं को पोर्न वीडियो दिखा छेड़छाड़ करने लगा। ऑटो में बैठी बच्चियां रोने लगीं, उनका रोना एक राहगीर महिला ने सुना तो वहां पहुंच गई। उसने रोने का कारण पूंछा तो चालक ऑटो लेकर भागने लगा। राहगीर ने शोर मचाकर भीड़ जुटाई और आरोपी को पकड़ लिया गया।
बैड टच कर रहे थे अंकल, बताते ही पिल पड़ी भीड़
बच्चियों ने कहा यह अंकल गंदी हरकत कर रहे हैं। जब महिला ने ऑटो ड्राइवर से इस संबंध में पूछा तो वह घबरा गया। वहां इकट्ठी हुई भीड़ ने आरोपी ड्राइवर को खंभे से बांध दिया और जम कर पिटाई की। स्थानीय युवकों ने पीड़ित बालिकाओं से भी पिटवाया।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी संतोष मिश्रा के अनुसार आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।