ग्वालियर, 11 मार्च। मध्यप्रदेश के पहले ‘ड्रोन स्कूल’ का MITS में खोला गया है। गुरुवार देर शाम आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रोन उड़ाकर स्कूल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्र शिवराज सिंह ने ड्रोन उड़ा तो दिया, किंतु ऊंचाई पाते ही वह लड़खड़ाने लगा। इस पर केंद्रीय नागरिक उड़्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बढ़कर ड्रोन को संभालने में शिवराज सिंह का सहयोग किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। शिवराज के हाथों ऊंचाई पर पहुंच असंतुलित हुआ ड्रोन तो सिधिया ने संभाला….
ग्वालियर के MITS ड्रोन स्कूल का शुभारंभ करने आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक उड़ाया। उनका ड्रोन जब लगभग 60 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो सिवराज के लिए नियंत्रण कठिन लगने लगा। शिवराज सिंह को असहज होते देख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बढ़कर रिमोट-कंट्रोल संभाला और ड्रोन के नियंत्रित कर लिया। शुभारंभ परिसर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी साथ ही उपस्थित थे। सिंधिया के ड्रोन संभालने पर परिसर में स्मित-हास्य तैरने लगा। फुसफुसाहट होने लगी कि यह तो उसी प्रकार हुआ जब विगत विधानसभा चुनाव में शिवराज जीतते-जीतते हार गए थे और सिंधिया ने कमलनाथ सरकार गिराकर उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनवाया था।
MITS में मध्यप्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल
ग्वालियर में तीन माह पूर्व MITS के मैदान पर आयोजित ड्रोन मेले में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्य अतिथि शिवराज सिंह और विशेष अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में देश की 11 कंपनियों ने 32 तरह के ड्रोन का प्रदर्शन किया था। उस समय मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शीघ्र पांच ड्रोन स्कूल खोले जाने की घोषणा की थी। यह ड्रोन स्कूल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सतना में खोले जाने प्रस्तावित हैं। उसी घोषणा पर अमल करते हुए प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल का ग्वालियर के MITS में गुरुवार शाम औपचारिक शुभारंभ हुआ।