नई दिल्ली, 16 जुलाई। राजस्थान में कांग्रेस के बागी सचिन पायलट भाजपा में शामिल नहीं होंने के बायान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि अगर ऐसा नहीं है, तो घर वापसी का क्या? सिब्बल ने यह भी कहा कि क्या राजस्थान के विधायक हरियाणा में भाजपा की निगरानी में  क्या छुट्टी मना रहे हैं? गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर विद्रोह करने के बाद पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख के रूप में पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है, इसके बाद पायलट की अगले राजनीतिक कदम को लेकर क़यास लगाए जाने लगे। हालांकि इस पर सचिन साफगोई दे चुके हैं कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।

कपिल सिब्बल ने इसी सब को लेकर ट्वीट में तंज कसा कि छवि खराब करने के लिए गलत अफवाह फैलाई जा रही है। पायलट ने कहा कि वे भजापा में शामिल नहीं होंगे। मुझे लगता है कि मानेसर में विधायक भाजपा की निगरानी में छुट्टियां मना रहे हैं। फिर घर वापसी का क्या? गौरतलब है कि कांग्रेस ने एक बार फिर कहा है कि असंतुष्ट विधायक अब भी पार्टी में लौट सकते हैं। इसके बाद ही सिब्बल ने यह ट्वीट किया है। गौरतलब है कि इससे पहले कपिल सिब्बल राजस्थान में सियासी संकट पर रविवार को ट्वीट करके पार्टी के हालात पर चिंता जताई थी। उन्होंने इस दौरान कहा था कि क्या हम तब जागेंगे जब सभी घोड़े हमारे अस्तबल से भाग जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *