ग्वालियर, 23 दिसंबर। शहर में पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में जमीन के विवाद में एक दलित युवक पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया, हमले में दलित युवक की नाक कट गई है साथ ही उसके हाथ और पैर में भी फ्रैक्चर है। गंभीर रूप से घायल राजू जाटव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों में हमीद, मुबारक, शफीक और मुबीन सहित एक अन्य के विरुद्ध हत्या की कोशिश और दलित उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि पांच में से तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जमीन के लिए कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था राजू

राजू जाटव को अस्पताल पहुंचाने वाले चांद खां ने बताया कि बरागांव में राजू का प्लॉट है जिस पर हमीद ने विगत माह कब्जा कर लिया था। राजू जाटव लगातार पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा कर अपनी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग कर रहा था, किंतु उसकी किसी ने सुनवाई नहीं की।

जमीन पर निर्माण से रोका तो तलवार से काटी नाक

बुधवार को जब वह अपने प्लॉट पर पहुंचा तो वहां हमीद कुछ निर्माण करवा रहा था। राजू ने हमीद को रोकने की कोशिश की तभी हमीद और उसके साथियों ने उस पर लाठी-तलवार से आक्रमण कर दिया, राजू को लहूलुहान छोड़ हमलावर प़रार हो गए। पड़ोसी चांद खां ने उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। हमले में घायल दलित राजू की नाक पर गंभीर चोटें हैं जिसकी सर्जरी किए जाने की तैयारी है। राजू के हाथ व पैर में भी फ्रेक्चर्स हैं।पुरानी छावनी थाने पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शेष दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक रवि भदौरिया के अनुसार विवादित जमीन सरकारी है, इसी पर कब्जे को लेकर दोनों में विवाद हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपपियों को गिरफ्तर कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *