ग्वालियर, 17 अगस्त। शहर के इंदरगंज थाने में पुलिस सटोरिया होने का आरोप लगाते हुए घर से पकड़ कर लाए गए सोनू बंसल की सोमवार देर रात मौत हो गई। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ, सोनू की पत्नी डॉली बंसल ने पुलिस पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। युवक के तीन बच्चे हैं और डॉली 8 महीने की गर्भवती भी है। डॉली ने बताया–सोमवार शाम को वह बाजार के लिए निकले थे, लेकिन फालका बाजार में पुलिस ने उन्हें घेर लिया और थाने ले गए।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रात दो बजे पुलिस घर पहुंची और बताया कि सोनू की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। परजिन ने बताया वह जब घर से निकला था तो बिल्कुल ठीक था। पत्नी डॉली का आरोप है कि हफ्ता वसूली के लिए पुलिस ने मेरे पति को पीट-पीटकर मार डाला। घटना के समय TI इंदरगंज राजेन्द्र सिंह परिहार थाने में ही थे। मामले की जानकारी मिलते ही SP ने तत्काल TI समेत 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है, थाने के CCTV फुटेज सुरक्षित करा दिए गए हैं। बाजार से पकड़ ले गई पुलिस, कहा–सट्टा लगाते हो, हवालात में थर्ड-डिग्री के दौरान मौत….
शहर की गैंडेवाली सड़क निवासी सोनू बंसल पुत्र गोपाल बंसल किसी निजी संस्था में नौकरी करता था। सोमवार शाम वह अपनी बड़ी बेटी आठ साल की गुनगुन के साथ बाजार गया था, उसे रास्ते में किसी को पैमेंट देना था। फालका बाजार काजल टॉकीज के पास पहुंचा ही था कि इंदरगंज थाना के तीन आरक्षक श्याम जाट, नीरज यादव, मुकेश शर्मा जबरन उसे अपने साथ गाड़ी सहित ले गए। एक पुलिसकर्मी बेटी को घर छोड़ गया।
न्याय मांगने 8 माह की गर्भवती पत्नी रात भर बच्चों के साथ रही सड़क पर
मृतक की पत्नी डॉली बंसल के मुताबिक सोनू को सोमवार शाम पुलिस बाजार से पकड़ कर ले गई थी। रात दो बजे आकर एक पुलिस कर्मी ने बताया कि सोनू को अचानक चक्कर आए और वह गिर पड़ा, अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू के परिवार में 2 बेटियां आठ वर्षीय गुनगुन, छह वर्षीय काजल चार वर्षीय बेटा गोलू के अलावा आठ माह की गर्भवती पत्नी डॉली बंसल है। पति की मौत की खबर मिलते ही वह सारी रात सड़क पर अपने तीन बच्चों को लेकर पति की मौत की जांच की मांग करती रही, हालांकि डॉक्टर ने उसकी स्थिति देख आराम करने की सलाह दी है।
परिजन की मांग है कि सोनू की मौत के बाद घर पर कोई कमाने वाला नहीं बचा है, इसलिए उसकी पत्नी को नौकरी दी जाए। उन्होंने सोनू की मौत की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है। एसपी अमित सांघी ने परिवार को बताया है कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए पत्र लिख दिया गया है, साथ ही इंदरगंज थाना के TI राजेन्द्र सिंह परिहार, कॉन्स्टेबल श्याम जाट, कॉन्स्टेबल नीरज यादव और कॉन्स्टेबल मुकेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस तरह हुई सोनू की मौत
- सोमवार शाम को सोनू को पुलिस जवान पकड़कर लाए तो उसे CCTV कैमरों से बचाकर मिनी कन्ट्रोल रूम की तरफ ले गए। उसके पेट में लातें मारीं।कोई लात गलत जगह लगी और वह बेहोश हो गया।
- इस पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल कर रहे जवान घबरा गए। सोनू को होश में लाने पानी पिलाया, पानी पीते ही सोनू उल्टी करने लगा। पुलिस जवान उसे लेकर तत्काल जेएएच पहुंचे, लेकिन तब तक सोनू की मृत्यु हो चुकी थी। सोमवार रात 11:19 बजे शव को शव-परीक्षण गृह में अज्ञात दर्ज करा कर रखवाया गया।