शादी के तत्काल बाद ही कराना पड़ा कौमार्य परीक्षण
ग्वालियर, 06 जुलाई। जिले की डबरा पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर उसके पति, सास, ननद, देवर और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। विवाहिता ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके रंग रूप का उलाहना देकर माता-पिता से 20 लाख रुपए लाने की मांग की, नहीं देने पर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। महिला ने आरोप लगाया है कि सबसे पहला टॉर्चर शादी के तत्काल बाद ही उसका कौमार्य परीक्षण कराकर किया गया। काली सूरत देख भी शादी कर ली, दहेज तो लाना ही पड़ेगा….
पीड़िता ने बताया कि 1.5 साल पहले डबरा में रहने वाले हिमांशु से उसकी शादी हुई थी, लेकिन ससुरालियों को उस पर शक था इसलिए उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराया गया। विवाहिता का आरोप है कि सास ससुर और ननद के उत्पीड़न की शिकायत जब उसने अपने पति से की तो उसने भी सांवले रंग का हवाला देते हुए कहा था कि तुम्हारी शक्ल देख कर भी शादी कर ली, इसलिए इतना दहेज तो बनता है।
20 लाख नहीं लाई तो घर में नहीं घुसने दिया, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
पीड़िता ने बताया डेढ़ साल पहले 20 नवंबर 2019 को डबरा के हिमांशु के साथ शादी होने के बाद से ही उसकी सास सुनीता, ननद रिचा, पति हिमांशु श्रीवास्तव, देवर शुभम और ससुर गौतम उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। पीड़िता लंबे समय तक उत्पीड़न झेलने के बाद अपने मायके लौट आई। कुछ समय बाद जब वह वापस ससुराल पहुंची तो वहां उसे घर में नहीं घुसने दिया गया। कहा गया कि पहले 20 लाख रुपए का इंतजाम करके लाए उसके बाद ही विवाहिता को घर में प्रवेश करने दिया जाएगा। अब डबरा पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके सास-ससुर, पति, देवर व ननद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।