ग्वालियर, 16 जून। मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स परिसर के टीकाकरण केंद्र में बुधवार को वह कलाकार पहुंचे जो बैंड संचालकों के साथ अनुबंध पर अपनी कला दिखाते हैं। इनके मन में टीका लगवाने को लेकर डर भरा हुआ था, लेकिन राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आव्हान पर बैंड कलाकार टीका लगवाने पहुंचे। बांह पर टीका लगवाया तो उन्हें दर्द तो दूर आभास भी नहीं हुआ। कलाकार इतने खुश हुए कि इकट्ठे होकर टीकाकरण केंद्र पर अपने वाद्यों की जुगबंदी से बैंड का प्रदर्शन कर अपनी खुशी प्रदर्शित कर दी। टीका बांह में लगा, लेकिन द्रद नहीं हुआ तो बजाने लगे बैडबाजा……
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विगत दिनों आम लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील करते हुए वीडियो जारी किया था। यह वीडियो लकडाउन में सांत बैठे शहर के बैंड संचालकों और कलाकारों तक भी पहुंचा। कलाकार टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया पर फैली तमाम अफवाहों के कारण डरे हुए थे। बैंड संचालकों ने कर्मचारी कलाकारों को भी यह वीडियो भी दिखाया। इस पर बैंड कर्मचारी हिम्मत कर टीका लगवाने के लिए तैयार हो गए। बुधवार सुबह ही मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के अचलेश्वर रोड स्थित भवन में पहुंच गए। एक-एक कर सभी बैंडकलाकारों ने टीका लगवाया। विशेष यह है कि डरे हुए बैंड कर्मचारियों को इस दौरान टीका लगने का अहसास तक नहीं हुआ। इस खुश होकर उन्होंने समवेत होकर बैंड के रूप में संगीत बजाया, साथ ही गरीब वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगवाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया।
कोरोना के कहर ने ठप कर दिया है बैंड व्यवसाय, निराश हैं कलाकार
गौरतलब है कोरोना काल में लगातार चले लॉकडाउनने बैंड कर्मचारियों की माली हालत बेहद ख़स्ता बना दी है। शादी समारोहों के दो साहलग लगभग निकल ही चुके हैं। जो बची-खुची शादियां हो रहीं हैं वह प्रशासन की पाबंदियां तले सीमित संसाधनों के साथ सादियां संपन्न करा रहे हैं। पाबंदियों के अनुसार 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं, जबकि एक बैंड में ही 25 से 35 कलाकार और सहायक होते हैं। इसलिए शादियों बारातों की रस्तम अदायगी के साथ सीधे होटल/बैक्वेट हॉल में हो रही हैं।