
भोपाल, 15 फरवरी। मध्यप्रदेश में इंदौर ड्रग्स की राजधानी बन गया है, जबकि राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर-चंबल और दूसरे शहर बलात्कार के अड्डे बनते जा रहे हैं। रविवार को दो किशोरियों ने सिरफिरे हैवानों के विरुद्ध फ्लैट में खींच कर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। एक शिकायत ग्वालियर में जबकि दूसरी भोपाल में दर्ज की गई है।पुलिस ने दोनों मामलों में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और भोपाल में आरोपी पकड़ा गया, जबकि ग्वालियर में खबर लिखे जाने तक फरार है।
फ्लैट मे जबरिया खींचा और विरोध किया तो मारपीट कर बालकनी से नीचे फेंक दिया….
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की राजीव आवास कॉलोनी में हिम्मत उर्फ छोटू नाम के सिरफिरे ने 4 फरवरी की शाम 16 वर्षीय 11वीं की विद्यार्थी को फ्लैट नं.3 अंदर में खींच लिया। वह घसीटकर किशोरी को बालकनी के पास बने रूम में ले गया। छोटू ने दुष्कर्म की नीयत से छेड़छाड़ शुरू की तो किशोरी ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद तो छोटू हैवान बन गया। उसन किशोरी के कपड़े फाड़ डाले और संघर्ष कर रही किशोरी का सिर दीवार पर दे मारा। शैतान उसे बालों से घसीटकर बालकनी में ले गया और नीचे फेंक दिया। किशोरी करीब 20 फीट की उंचाई से पत्थरों पर गिरी और बेहोश हो गई। राहगीरों ने उसे देखा तो तत्काल समीप के अस्पताल में भर्ती कराया। गिरने से किशोरी के सिर में कई गंभीर घाव हुए थे, सिर से पैर तक कई हड्डियों में फ्रेक्चर थे। दो दिन बाद जब हालत में सुधार हुआ तब उसने अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी परिजन को सुनाई। रविवार को किशोरी डिस्चार्ज हुई तब परिजन उसे लेकर विश्वविद्यालय थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
मां के साथ काम पर गई लड़की को कारपेंटर ने कमरे में घसीट किया दुष्कर्म
दूसरा हादसा राजधानी बोपाल के शाहपुरा इलाके का है। पीड़ित 16 साल की लड़की एक माह पूर्व दूसरों के घर में घरेली काम करने वाली अपनी मां का हाथ बंटाने साथ गई थी। वहां उसकी जान-पहचान उसी घर में कारपेंटर का काम कर रहे युवक आयुष से हुई थी। पीड़िता 10 फरवरी को घर वापस लौट रही थी तभी आयुष मिल गया। जान-पहचान की वजह से लड़की रुक कर उससे बातें करने लगी। उस वक्त वहां सूना था, बातों में उलझाकर आयुष ने अचानक पीड़िता को कमरे में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। देर रात पीड़िता घर पहुंचीतो उसकी हालत देख परिजन ने पूछताछ की, किशोरी ने रोते हुए सारी आपबीती सुना दी। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी आयुष को हिरासत में ले लिया है।