


ग्वालियर, 11 जनवरी। ग्वालियर की किरण वाजपेयी ने साबित कर दिया कि जिद के साथ जुटे रहो तो मनोकामनाएं पूरी होकर रहती हैं। किरन ने इसी जुनून की ताकत से कैंसर को मात दी। इसके साथ ही बीते 10 साल से KBC में शामिल होने के लिए जुटी रहीं। किरण का सपना 2020 में अंततःपूरा हो गया, वह 14 जनवरी को मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के साथ KBC की हॉट सीट पर बैठी नज़र आएंगीं।
राखी भेजने वाली बहन से KBC में मिले तो खुश हो गए बिग-B
ग्वालियर की किरण वाजपेयी ने बचपन में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मजबूर’ देखी थी, इसमें फरीद जलाल और अमिताभ की बहन-भाई कैमिस्ट्री ने किरण की भावनाओं पर ऐसा असर किया कि वह अमिताभ को राखी भेजने लगीं। दस वर्षों के अथक प्रयास सफल हुए, किरण KBC की हॉटशीट पर पहुंची और उन्होंने खुलासा किया कि अमित जी को लगातार राखी भेजने वाली वहीं हैं, किरण ने अमिताभ को वह राखी दिखाई जो उन्होंने शुभाशीष के साथ भेजी थी। राखी देख अमिताभ ने राखी भेजने वाली बहन को पहचान किरण को अपनी बहन स्वीकार कर लिया।
हमेशा याद रहेंगे बिग-B के साथ बिताए पल
मैंने अमिताभ को राखी बांधने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि इस समय शो में COVID-19 प्रोटोकोल्स की वजह से मजबूरी जताई, लेकिन अपने साथ घर जरूर ले गए। अब किरण को एपिसोड ऑन एयर होने की बेसब्री से प्रतीक्षा है। किरण ने बताया कि बिग-B के साथ बिताए पल उन्हें हमेशा याद रहेंगे।
पैड वुमन फाउंडेशन के साथ गांव-गांव तक पहुंचा रहीं सैनेट्री पैड्स
किरण पैड वुमन फाउंडेशन की ग्वालियर में प्रतिनिधि हैं और शहर के आसपास 25 से अधिक गांवों में नि:शुल्क पैड डिस्ट्रिब्यूट करती हैं। जीवाजी यूनिवर्सिटी में ज्योतिष की गेस्ट फैकल्टी किरन अभी 30 दिसंबर को दिल्ली से कैंसर का ऑपरेशन कराकर लौटी हैं।