निजी विश्वविद्यालय की दादागिरी, ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता किया बंद, बढ़ सकता है विवाद

ग्वालियर,19 दिसंबर।
निजी शिक्षण संस्थाओं के बढ़ते दखल का ग्रामीणों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ताजा मामला ग्वालियर की इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की विख्यात यूनिवर्सिटी आईटीएम से जुड़ा है। आईटीएम प्रबंधक पर स्थानीय रामनगर के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने गांव में मुख्य सड़क को जोड़ने वाला रास्ता बंद करने की कोशिश शुरू कर दी है और वहां विश्वविद्यालय की बाउंड्री वॉल को खड़ा किया जा रहा है। जबकि यह आम रास्ता है कई बार मैनेजमेंट को परेशानी बताने के बावजूद जब आईटीएम मैनेजमेंट ग्रामीणों की बात नहीं समझा तो उन्होंने शनिवार को डबरा रोड पर जाम लगा दिया।

आनन-फानन में जिला प्रशासन के अफसरों को एस महिलाओं द्वारा किए गए चक्का जाम की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों ने फिलहाल ग्रामीणों को समझा कर जाम को खुलवा दिया, लेकिन ग्रामीणों ने कहा है कि भविष्य में मैनेजमेंट द्वारा रास्ता रोकने की कोशिश की गई तो वे आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे।

महिलाओं का आरोप है कि आईटीएम यूनिवर्सिटी के लोग उनका नाम रास्ता बंद कर वहां बाउंड्री वाल का निर्माण करा रहे हैं जिससे उनका गांव में आने जाने का रास्ता पूरी तरह से रुक जाएगा विश्वविद्यालय का कहना है कि यह जमीन उनके स्वामित्व की है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन गोचर भूमि है इसलिए रास्ता रोका जाना कहीं से भी उचित नहीं है रास्ता जाम करने की वजह से हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई आनन-फानन में सूचना जिला प्रशासन पर पहुंची और प्रशासन तथा पुलिस के लोग वहां पहुंच गए हैं महिलाओं का कहना है कि आईटीएम यूनिवर्सिटी का संचालक दबंग है और वह पहले भी ग्रामीणों को परेशान कर चुका है लेकिन ग्रामीणों की सुनने वाला कोई भी नहीं है ग्रामीणों ने करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक जाम रखा बाद में प्रशासन के अफसरों की समझाए पर उन्होंने जाम खोला और रास्ता निकालने की बात कही।

 

gudakesh.tomar@gmail.com

Recent Posts

साबुन के नाम पर फैक्ट्री में बन रहा नशीला ड्रग, किराये पर देने वाला गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…

2 weeks ago

भारत विश्व गुरु के रूप में शिक्षक परंपरा को स्थापित करना चाहता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षा भूषण अखिल भारतीय सम्मान समारोह को किया संबोधित भोपाल। मुख्यमंत्री…

2 weeks ago

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पद्मश्री अवार्डी श्रीमती दुर्गाबाई से की भेंट, दिलाई भाजपा की सदस्यता

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद्मश्री अवार्डी श्रीमती दुर्गाबाई के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित निवास…

2 weeks ago

पंकज आडवाणी ने जीता सिंगापुर ओपन बिलियर्ड्स खिताब, जाडेन ओंग को 5-1 से हराया

सिंगापुर। भारत के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने सिंगापुर में स्थानीय स्टार जाडेन ओंग को…

2 weeks ago

भारत ने 12 ओवर में बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, 7 विकेट से जीता पहला टी-20, हार्दिक ने लगाया जीत का छक्का

ग्वालियर। भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश…

2 weeks ago