देश

बसपा ने 20 मुस्लिमों को टिकट देकर सपा और कांग्रेस का बिगाड़ा खेल!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 20 पर बसपा के मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावाती का यह दांव कांग्रेस और सपा के लिए संकट खड़ा कर सकता है। इसकी एक नहीं कई वजह हैं। सियासी गलियारों में चर्चा इस बात पर है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को अपना वोट बैंक मानती है। उन्हे पता है कि ये वोट उनके अपने हैं। लेकिन जब कोई दूसरी पार्टी से मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतरता है तो वोट कटने की संभावना बढ़ जाती है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बहुजन समाज पार्टी ने अब तक 70 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अब 10 ही उम्मीदवारों की घोषणा होनी है। बीएसपी ने अब तक 20 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है । 18 सवर्ण, 16 ओबीसी और 15 एससी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। एक सिख उम्मीदवार को भी पार्टी ने टिकट दिया है।

टिकट बंटवारे में बसपा सुप्रीमों मायावती ने बेजोड़ जातीय समीकरण साधे हैं। मुस्लिम वोटरों को समाजवादी पार्टी और लोकसभा में कांग्रेस का वोटर माना जाता है लेकिन बीएसपी ने मुसलमानों को इतने टिकट दे दिए हैं कि दोनों पार्टियों के जातीय समीकरणों का दांव फेल होता नजर आ रहा है। टिकटों के बंटवारे में बसपा सुप्रीमो ने हर जाति और वर्ग का ख्याल रखा है। उत्तर प्रदेश में जाति और धर्म की राजनीति न करने की बातें भले ही पार्टियां कहती आई हों, लेकिन जब चुनाव आता है तो केवल इनकी ही बातें होती हैं। जातीय समीकरणों को देखते हुए ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाती है। जहां जिस जाति के ज्यादा वोटर होते हैं, वहां उसी जाति के प्रत्याशी को उतार कर सीट जीतना पार्टियां अपना उद्देश्य बना लेती हैं। राजनीतिक दल उस व्यक्ति पर दांव लगाते हैं जो अपनी जाति के वोटरों को साथ लेकर चुनाव जीतने में सक्षम हों।

बहुजन समाज पार्टी ने अब तक सोच समझकर हर सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, जिससे दूसरे दलों के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर ली जा सके। बहुजन समाज पार्टी ने हर सीट पर ऐसे प्रत्याशियों का मौका दिया है जो दूसरे दल के प्रत्याशी को सोचने पर मजबूर कर सकें। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हर सीट पर गुणा गणित लगाने के बाद प्रत्याशियों का चयन किया है। टिकटों का बंटवारा इस तरह किया कि जिससे कोई भी जाति या वर्ग यह न कह सके कि प्रतिनिधित्व के मामले में बहुजन समाज पार्टी ने किसी जाति या वर्ग को दरकिनार किया है। अभी तक जातीय समीकरणों को देखते हुए ही यूपी में प्रत्याशी उतारे गए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक सबसे ज्यादा टिकटों के मामले में प्रतिनिधित्व मुस्लिम वर्ग को ही दिया है। पार्टी की तरफ से सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारे गए हैं। इन मुस्लिम उम्मीदवारों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है।

इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों को लग रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के इस कदम से निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को फायदा होगा, क्योंकि मुस्लिम वोट आपस में डिवाइड हो जाएंगे।बहुजन समाज पार्टी के नेताओं का कहना है कि बसपा ने अपनी रणनीति के तहत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। बीएसपी अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है इसलिए अपने प्रत्याशी के जीत की संभावना के साथ ही टिकट वितरित किए गए हैं। किसी के फायदे व नुकसान से बसपा का क्या लेना-देना? पार्टी के अपने प्रत्याशी खुद चुनाव जीतेंगे और पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Gaurav

Recent Posts

Nifty Surpasses 25,750 as Bulls Dominate Dalal Street

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,20 Sep'24 Indian benchmark indices soared to new record highs for…

5 hours ago

इजरायल ने बताया अब आगे कैसे लड़ा जाएगा युद्ध

तेल अवीव। पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद ही बुधवार को वॉकी-टॉकी फट गए। इस…

9 hours ago

जब तक फिलिस्तीनी राज्य नहीं बनेगा, इजरायल से कोई राजनयिक संबंध नहीं:प्रिंस

रियाद। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान अल ने कहा कि…

9 hours ago

अमेरिका जाने के लिए जान खतरे में डाल रहे भारतीय

वॉशिंगटन। भारतीय नागरिक अब उत्तरी बॉर्डर का रुख कर रहे हैं, जहां वे अमेरिका में…

9 hours ago

अफ्रीका में अकाल से हालात बिगड़े, नदी और तालाब सूखे, जमीन में पड़ गईं दरारें

लुसाका। पिछले कुछ समय से अफ्रीका के अनेक देश सूखा और अकाल की स्थिति से…

9 hours ago

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का हुआ इस्तेमाल: सीएम नायडू

-रेड्डी की पार्टी ने आरोपों को किया खारिज, बयान को बताया दुर्भावनापूर्ण हैदराबाद। आंध्र प्रदेश…

9 hours ago