ख़बर ख़बरों की

नर सेवा ही नारायण सेवा – केन्‍द्रीय मंत्री Scindia:भारत विकास परिषद के मध्‍य भारत उत्‍तर प्रांत का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्‍य को लेकर भारत विकास परिषद कार्य कर रहा है। किसी भी संस्‍था के लिए दायित्‍व ग्रहण दिवस एक महत्‍वपूर्ण दिवस होता है। इस आशय के विचार केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्‍पात मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने चैम्‍बर ऑफ कॉम्‍र्स के सभागार में आयोजित हुए भारत विकास परिषद के मध्‍य भारत उत्‍तर प्रांत के दायित्‍व ग्रहण समारोह में व्‍यक्‍त किए। उन्होंने इस अवसर पर सभी दायित्‍व गृहण करने वाले पदाधिकारियों व सदस्‍यों को शुभकामनएँ दीं।

भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में शाखा ऋषि गालव और शाखा समर्पण का भी दायित्व ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महासचिव प्रदीप अग्रवाल ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, विशिष्ट अतिथि मुन्नालाल गोयल, प्रांत अध्यक्ष युगल गर्ग प्रांत महासचिव अनूप अग्रवाल व कमल माखीजानी मौजूद रहे । मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजक श्री विनोद गर्ग और स्वागत शाखा समन्वयक प्रिया तोमर ने किया।

कार्यक्रम में केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी नवनियुक्‍त पदाधिकारियो को पद की शपथ दिलाई और नवरत्‍न जैसी संस्‍था के सभी नवरत्‍न को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि भारत विकास परिषद का आधार उसके पाँच सूत्र – संपर्क ,संहयोग, संस्कार , सेवा और समर्पण है, जो कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बदलने में पूर्णतः सहायक हैं। इन सभी गुणों के कारण ही भारत विकास परिषद गरीबों व जरूरतमंदो की सेवा कर रहा है। इस संस्‍था ने देश के लोगों को समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्‍होंने कहा कि जब भारत विकास परिषद संस्‍था ने कार्य शुरू किया था तब एक शाखा ही थी। परंतु आज पूरे देश में 14 सौ से अधिक शाखाऐं सम्‍माज उत्‍थान के लिए कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के 6 विकास रत्नों का समान किया गया। अच्छा कार्य करने के लिए शाखा समर्पण सम्मान किया गया। जिसमें ग्राम मैथाने में विकास कार्य करने पर शाखा ग्वालियर शामिल है। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, नितिन घुगोरिया, जी डी लड्डा, राधा किशन खेतान, अखिलेश पाण्डे, पी डी मिश्रा, रामकुमार चोपडा, अशोक बांदिल, मनोज शर्मा, प्रबल तोमर, आकाहाश सिंह कुशवाह, हरिमोहन गुप्त, संजय धवन, सुधीर अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, अजय कुशवाह , जगदीश जाटव, गुमित सिंह , ज्योति गुप्ता , रचना गोयल, प्रीति शर्मा सहित भारत विकास परिषद के सदस्‍यगण उपस्थित रहे।

Gaurav

Recent Posts

हिजबुल्लाह का जवाबी हमला, उत्तरी इजरायल पर दागे ताबड़तोड़ रॉकेट

-इजरायल ने कई क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू, लोगों के लिए जारी की गाइडलाइन तेल अवीव।…

10 hours ago

क्वाड देश के सदस्य साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर आगे बढ़ें: पीएम मोदी

वॉशिंगटन :  क्वाड समूह की बैठक अमेरिका में हो रही है। इस समूह की स्थापना…

10 hours ago

रेपिस्टों के खिलाफ जंग: इटली में बलात्कारियों का होगा बधियाकरण

रोम। दुष्कर्मियों से पूरी दुनिया परेशान है। इटली भी इससे अछूता नहीं है। यहां पिछले…

10 hours ago

कर्ज में फंसा यूके, जीडीपी के मुकाबले 100 फीसदी से ज्यादा ले चुका है कर्ज

लंदन । ब्रिटेन अकेला विकसित देश नहीं है, जो भारी कर्ज के बोझ तले दबा…

10 hours ago

न्यूयार्क पैलेस में पीएम मोदी से मिले नेपाल के पीएम

न्यूयार्क :  भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के इतर न्यूयॉर्क पैलेस…

10 hours ago

जब हम ग्लोबल फ्यूचर के बारे में बात कर रहे हैं, तो मानव-केंद्रित दृष्टिकोण सर्वप्रथम होनी चाहिए : पीएम मोदी

वाशिंगटन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र में समिट ऑफ द फ्यूचर…

10 hours ago