उच्च न्यायालय अधिवक्ता परिषद ग्वालियर का चुनाव शुक्रवार को, मतदान के लिए 3 हॉल में 150 टेबल, CCTV कैमरों की सतर्क निगरानी

ग्वालियर, 04 मार्च। उच्च न्यायालय अधिवक्ता परिषद के चुनाव शुक्रवार पांच मार्च को संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उच्च न्यायालय से जुड़े करीब 3,562 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगा, जबकि परिणाम देर रात तक घोषित किए जाएंगे।  चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव समेत विभिन्न पदों के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में हैं।

ग्वालियर में उच्च न्यायालय अधिवक्ता परिषद चुनाव की गहमा-गहमी शुक्रवार को चरम पर होगी। इस दिन सुबह से देर रात तक चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी। अब तक इन चुनावों में 70 टेबलों पर मतदान की प्रक्रिया होती थी, लेकिन इस बार खास बात यह है कि पहले उसे बढ़ाकर अब लगभग दोगुना यानी डेढ़ सौ टेबल तक कर दिया गया है। चुनाव के लिए इस बर 3 हॉल रिजर्व किए गए हैं। भूतल पर बार कक्ष और प्रथम तल पर बार कक्ष के अलावा सभागार में यह टेबलें लगाई गई है। बिना आईडी प्रूफ के किसी भी वकील को वोट डालने का अधिकार नहीं होगा। फोटो सहित आधार कार्ड, वोटर कार्ड, और बार काउंसिल का पहचान पत्र भी मान्य होगा।

मतदान के एक घंटे बाद शुरू होगी गणऩा, देर रात तक घोषित होंगे परिणाम

चुनाव में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए मतदान शाम  चार बजे थम जाएगा। इसके बाद पांच बजे से गिनती शुरू हो जाएगी। पदाधिकारियों के परिणाम  देर रात तक घोषित कर दिए जाएंगे। सिर्फ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतों की गणना दूसरे दिन शनिवार को सुबह छह बजे से वोट पूरे गिने जाने तक जारी रहेगी। ज्ञातव्य है कि अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष पद के लिए नौ, सचिव पद के लिए छह, सह-सचिव पद के लिए आठ, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी के लिए चार, कार्यकारिणी के लिए 26 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं।

CCTV कैमरों की निगरानी में रहेगी प्रक्रिया

चुनाव समिति अध्यक्ष और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एनके गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक हॉल के लिए प्रभारी और उनकी टीम की घोषणा भी कर दी गई है। पुलिस बल भी मुख्य द्वार से मतदान दल केंद्र के बाहर तक उपस्थित रहेगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग और निगरानी के लिए मुख्य द्वार से मतदान हॉल तक CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

gudakesh.tomar@gmail.com

Recent Posts

साबुन के नाम पर फैक्ट्री में बन रहा नशीला ड्रग, किराये पर देने वाला गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…

2 weeks ago

भारत विश्व गुरु के रूप में शिक्षक परंपरा को स्थापित करना चाहता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षा भूषण अखिल भारतीय सम्मान समारोह को किया संबोधित भोपाल। मुख्यमंत्री…

2 weeks ago

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पद्मश्री अवार्डी श्रीमती दुर्गाबाई से की भेंट, दिलाई भाजपा की सदस्यता

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद्मश्री अवार्डी श्रीमती दुर्गाबाई के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित निवास…

2 weeks ago

पंकज आडवाणी ने जीता सिंगापुर ओपन बिलियर्ड्स खिताब, जाडेन ओंग को 5-1 से हराया

सिंगापुर। भारत के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने सिंगापुर में स्थानीय स्टार जाडेन ओंग को…

2 weeks ago

भारत ने 12 ओवर में बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, 7 विकेट से जीता पहला टी-20, हार्दिक ने लगाया जीत का छक्का

ग्वालियर। भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश…

2 weeks ago