जानिए–पागल नहीं शातिर ज़िहादी है गोरखनाथ मंदिर का आक्रमणकारी, ‘लोन-वुल्फ अटैक’ का कर रहा था प्रयोग, नेपाल मुंबई से जुड़े तार

गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पर अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। आतंकी आक्रमणकारी मुर्तजा अब्बासी को IIT मुंबई से पासआउट केमिकल इंजीनियर बताया जा रहा है। वह ‘लोन-वुल्फ अटैक’ की आतंकी रणनीति के साथ 10 मिनट तक गमछे में छिपा कर लाए गए गड़ांसे से सुरक्षा जवानों से संघर्ष करता रहा और दो को गंभीर रुप से घायल भी कर दिया। ध्यान देने योग्य यह भी है कि इस मठ के मंहत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। ऐसे षड़यंत्रकारी ज़िहादी को सिरफिरा और सनकी बता बचाव करने वालों की मानसिकता को भी सरलता से समझा जा सकता है।

Did you find the information you were looking for on this page?

0 / 400