25 हजार का इनामी ATM सेंधमार पकड़ने गई अंचल की पुलिस बदमाशों के गांव में घिरी, काउंटर-फाइरिंग से बची जान, स्थानीय पुलिस का व्यवहार भी संदिग्ध

साहस के साथ बदमाशों के गांव से इनामी को पकड़ कर लाए ग्वालिय-चंबल पुलिस दल को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया। उनका कहना था कि बदमाश को उनके सुपुर्द कर ग्वालियर-चंबल की पुलिस चली जाए। ग्वालियर-चंबल के वरिष्ठ अधिकारियों ने  हस्तक्षेप किया, तब हरियाणा पुलिस ने खुर्शीद को ले जाने दिया। पुलिस सूत्रों के खुर्शीद व उसके साथियों ने मुरैना में ATM सेंधमारी में उपयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार भी खोज ली थी। गांव में घुस कर कार बरामद कर रहे दल को यहां  महिलाओं ने घेर लिया। हमलावर महिलाएं थीं औऱ पुलिस दल में कोई महिला नहीं थी इसलिए पुलिस को कार छोड़ कर भागना पड़ा।