दूसरे विवाह के स्वार्थ में भूल गया राखी के वचन, भाई ने नाबालिग बहन का 49 वर्षीय अधेड़ शराबी से किया आटा-साटा साटा

दूसरे विवाह के लिए भाई ने 16 वर्षीय नाबालिग बहन का 49 वर्षीय शराबी से आटा-साटा कर दिया। पिता ने इस कुप्रथा की बलिवेदी पर नाबालिग बेटी को चढ़ाने का  विरोध किया तो बेटे ने उन्हें भी डरा-धमका कर चुप करा दिया। अधेड़ पति भीख मांगकर शराब पीता, नाबालिग लड़की की बेरहमी से पीटता है। शराब के नशे ठरकी नाबालिग से बलात्कार भी करता रहा। तीन गुनी आयु के ठरकी पति की यातनाओं से परेशान नाबालिग ने किसी तरह अपने सबसे छोटे भाई को फोन किया। बहन की पीड़ा सुन हैदराबाद में मजदूरी कर रहा भाई उसे किसी तरह ससुराल से ले आया। मामला धौलपुर की बाल कल्याण समिति तक पहुंच गया।

Did you find the information you were looking for on this page?

0 / 400