विमानतल विस्तार कब तक के जवाब में बोले सिंधिया–मेरी रुचि भूमि-पूजन से अधिक लोकार्पण में, मेरे कार्यकाल में पूरी होगी परियोजना

सिंधिया ने बताया कि उनके पिताजी व दादी का स्वप्न था कि ग्वालियर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ान सेवाएं मिलें। हम सबकी कोशिशों और मेरे मंत्री बनने का बाद से यहां से देश के आठ महानगरों के लिए उड़ान सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं। सिंधिया ने कहा कि अब विमान सेवाएं बढ़ गईं हैं, लेकिन उनके एक साथ उड़ान भरने और उतरने के लिए विमानतल छोटा पड़ने लगा है। इसलिए जरूरी हो गया है कि इसका विस्तर किया जाए। प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जल्द ही सपना पूरा होगा। परियोजना के पूर्ण होने की तिथि पर प्रश्न के उत्तर में सिंधिया ने चुटकी लेते हुए कहा–मैं शिलान्यास नहीं लोकार्पण में विश्वास करता हूं।

Did you find the information you were looking for on this page?

0 / 400