दिल्ली, 02 जनवरी। COVID-19 संक्रमण के क़हर ने जनजीवन और अर्थव्यवस्थाओं को झकझोर कर रख दिया है। सभी धीरे-धीरे इस घाटे से उबरने में जुट गए हैं। बुरी तरह प्रभावित हुआ उड़ान सेक्टर भी इससे उबरने की कवायद में जुट गया है। इऩ कोशिशों से अब जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को झटका लगेगा। दरअसल अगले महीने से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) हवाई यात्रियों से एक नया चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है। संकट के प्रभाव से उबरने के लिए एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने इसकी मंजूरी दे दी है।
फरवरी से दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने पर देना होगा नया सरचार्ज
अगर कोई यात्री दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान पकड़ता है, तो उसे अलग से शुल्क चुकाना होगा। यह अतिरिक्त चार्ज एक फरवरी से लगेगा और 31 मार्च तक दिल्ली से बाहर उड़ान भरने वालों को इस व्यवस्था के तहत 65.98 रुपये के साथ तमाम टैक्स चुकाने होंगे। अप्रैल 2021 से इस चार्ज में कटौती की जाएगी। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए यह चार्ज 53 रुपये होगा। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चार्ज 52.56 रुपये तय किया गया है। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए योत्रियों से 51.97 रुपये वसूला जाएगा। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन की उस मांग को नहीं माना है, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली से बाहर जाने वाली घरेलू उड़ान के लिए 200 रुपये और विदेशी उड़ान पर 300 रुपये का सरचार्ज लगाया जाना चाहिए।
3538 करोड़ रुपये के घाटे की आशंका
डीआईएएल ने विमानन मंत्रालय को लिखे पत्र में अप्रैल 2020 से मार्च 2024 तक 3,538 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान जताया था। सरकार को जानकारी दी गई थी कि अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच उन्हें 419 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कोरोना महामारी की वजह से उन्हें 2021 के वित्तीय वर्ष में लगभग 939 करोड़ रुपये के घाटे की आशंका है। ज्ञातव्य है कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड ने विमानन मंत्रालय से भी अपील की थी कि एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी को निर्देश दिए जाएं ताकि एयरपोर्ट टैरिफ को तय करते समय कोरोना की वजह से रेवेन्यू में आई गिरावट के प्रभाव को ध्यान में रखा जा सके। DIAL के अनुसार अगर ऐसा नहीं किया गया तो उसे किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। परिणाम स्वरूप एयरपोर्ट के कामकाज को चलाए रखने में भी परेशानी आएगी।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…
संयुक्त कार्रवाई में 1814 करोड़ का MD ज़ब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, देश भर में नशे…