नई दिल्ली। केंद्र की एनडीए सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में 24 डिपार्टमेंटल पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटियों का गठन किया है। वर्ष 2024-25 के लिए गठित समितियों में 4 समितियां ऐसी हैं जिसमें कांग्रेस को सर्वेसर्वा जिम्मेदारी सौंपी गई है। रक्षा मामलों की समिति में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है। बता दें कि हर एक समिति में राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य शामिल हैं।कांग्रेस ने केंद्र सरकार से 6 स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षता की मांगी थी, लेकिन उसे चार प्रमुख पैनलों की अध्यक्षता दी गई है। इसमें विदेश, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण मामलों की समिति शामिल हैं। राहुल गांधी को रक्षा मामलों की समिति का सदस्य बनाया गया है। सोनिया गांधी का नाम किसी भी समिति में नहीं है। बीजेपी 11 समितियों की अध्यक्षता करेगी। टीएमसी और डीएमके के खाते में 2-2 समितियों की अध्यक्षता आई है। जबकि जेडीयू,टीडीपी,एसपी, शिवसेना (एकनाथ), एनसीपी (अजित) को एक-एक समिति की अध्यक्षता दी गई है। हर डिपार्टमेंटल पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी में 31 मेंबर्स होते हैं, जिसमें से 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से चुने जाते हैं। इन सभी कमेटी का कार्यकाल एक साल से ज्यादा नहीं होता है।
सांसद समिति
भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह (अध्यक्ष),कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (सदस्य) रक्षा मामलों की समिति,कांग्रेस सांसद शशि थरूर (अध्यक्ष),भाजपा सांसद अरुण गोविल (सदस्य),असदुद्दीन ओवैसी (सदस्य)।
विदेश मामलों की समिति
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी समिति,कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधी समिति, सपा सांसद रामगोपाल यादव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति,भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (अध्यक्ष)।सदस्य- सपा सांसद जया बच्चन,शिवसेना (यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी,बीजेडी सांसद सुष्मित पात्रा,कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी,भाजपा सांसद अनिल बलूनी,भाजपा, सांसद कंगना रनौत, भाजपा सांसद पूनम मादम,टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी समिति
कांग्रेस सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका ग्रामीण और पंचायती राज, भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब वित्त संबंधी समिति, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर कोयला, खदान और इस्पात समिति, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी जल संसाधन समिति, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा उद्योग संबंधी समिति, भाजपा सांसद डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल गृह मामलों की समिति, टीएमसी सांसद डोला सेन वाणिज्य संबंधी समिति,भाजपा सांसद सी एम रमेश।
रेल मामलों की समिति, एनसीपी (अजित) सांसद सुनील तटकरे।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
टीडीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी आवास और शहरी मामलों, शिवसेना (एकनाथ) सांसद श्रीरंग अप्पा चंदू बारने ऊर्जा संबंधी समिति,टीडीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी आवास और शहरी मामलों की समिति,भाजपा सांसद भुवनेश्वर कालिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण समिति,जेडी(यू) सांसद संजय झापरिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति,भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई जलवायु परिवर्तन तथा श्रम संबंधी समिति,भाजपा सांसद पीसी मोहन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संबंधी समिति, भाजपा सांसद ब्रिज लाल कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय समिति,डीएमके सांसद के।कनिमोझी उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण समिति।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 Nov'24 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has underscored the importance…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…