पीएम समेत अनेक दलों के नेताओं ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
जम्मू। दस साल बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आज यहां चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। इसी तरह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे सहित अनेक दलों के कई नेताओं ने मतदान की अपील की है। आज 24 सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती समेत 219 उम्मीदवार मैदान पर हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की है। 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से वोटिंग की अपील की है। पीएम मोदी ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर लिखा- मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव जन-जन के उत्कर्ष का नया सवेरा लेकर आएगा। जम्मू-कश्मीर के पहले चरण के चुनाव में पोलिंग बूथ पर सुबह-सुबह लोगों में काफी उत्साह दिखा। पुलवामा, किश्तवाड़ और कुलगाम में मतदान के लिए उमड़े मतदाता।
पहले चरण के लिए 24 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में लोग सीएम के लिए वोट कर रहे हैं। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं। आज पहले चरण के चुनाव में विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।राज्य चुनाव कार्यालय के मुताबिक पहले चरण के मतदान को शांति और सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। मतदाताओं, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वालों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सुचारू और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। इस चरण में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुफवारा-बिजबेहरा), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर (दूरू), चार बार के विधायक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अनुभवी नेता एमवाई तारिगामी (कुलगाम), पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीरजादा सईद (अनंतनाग) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू (डीएच पोरा) के भाग्य का भी फैसला होगा।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…
संयुक्त कार्रवाई में 1814 करोड़ का MD ज़ब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, देश भर में नशे…