नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर इन दिनों जो सबसे ज्यादा सवाल पूछा जाता है वह यह कि आखिर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया कहां से आया। उन्होंने इसकी शुरुआत कैसे की। इन सभी सवालों का जवाब उन्होंने अपनी अमेरिका की यात्रा पर दिया है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘पहला सवाल जो आपने पूछा, वह यह है कि मैं चार हजार किलोमीटर पैदल क्यों चला, हमें ऐसा करने की क्यों जरूरत पड़ी? इसका कारण यह है कि भारत में हम जो भी कम्युनिकेशन करना चाहते थे, उसे अवरुद्ध कर दिया गया था। हमने संसद में बात की, लेकिन उसका टेलीविजन पर प्रसारण नहीं हुआ। हम मीडिया के पास गए, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। हमने कानूनी व्यवस्था के सामने दस्तावेज भी पेश किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। तो, सारे रास्ते बंद हो गए, और लंबे समय तक हम समझ ही नहीं पाए कि संवाद कैसे करें।
फिर अचानक, विचार आया कि अगर मीडिया आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है और संस्थाएं हमें लोगों से नहीं जोड़ रही हैं, तो सीधे उनके पास जाएं। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका था, पूरे देश में पैदल चलना। और इसलिए, हमने यही किया। मैं आपको बता दूं, शुरुआत में मुझे घुटने में तकलीफ थी। पहले 3-4 दिनों तक, मैंने सोचा, मैंने क्या कर दिया? क्योंकि जब आप सुबह उठते हैं और कहते हैं, मैं 10 किलोमीटर दौड़ूंगा, तो यह ठीक है। लेकिन जब आप उठते हैं और कहते हैं, मैं 4,000 किलोमीटर चलूंगा, तो यह पूरी तरह से अलग लक्ष्य है।उन्होंने आगे कहा, ‘यह अजीब है क्योंकि अगर आप ज़्यादातर देशों में राजनीतिक चर्चा को देखें, तो आपको प्रेम शब्द कभी नहीं मिलेगा। यह उस संदर्भ में मौजूद ही नहीं है। आपको नफरत, गुस्सा, अन्याय, भ्रष्टाचार ये सभी शब्द मिलेंगे। लेकिन शायद ही कभी ‘प्रेम’ शब्द मिलेगा। भारत जोड़ो यात्रा ने वास्तव में उस विचार को भारतीय राजनीतिक प्रणाली में पेश किया, और मैं इस बात से चकित हूं कि यह विचार कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है।’
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,20 April'25 India’s financial markets have developed into a dynamic and…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,19 April’25 India has surprised many by becoming the only major…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,19 April '25 The Ministry of Finance on Friday firmly dismissed…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,19 April'25 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Thursday said India…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,17 April'25 Congress leader Rahul Gandhi is currently on a two-day…
Fresh Insight: Explore the macroeconomic and financial inclusion implications of over Rs 78,213 crore lying…